How to draw a dog sitting
कुत्ते हजारों सालों से मानव समाज का हिस्सा रहे हैं। कुत्तों को भेड़ियों से पालतू बनाया गया था, और जैसे कि ये गीदड़, जंगली कुत्तों, डिंगो और लोमड़ियों से भी संबंधित हैं। कुत्तों को न केवल पालतू जानवरों के रूप में, बल्कि शिकारी, रक्षक, चरवाहा और परिवहन के साधन के रूप में भी पूरे इतिहास में नियोजित किया गया है।ये ऐतिहासिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण है।
A dog Feguare |
घरेलू कुत्ते किसी अन्य पशु प्रजातियों की तुलना में अधिक विविधता प्रदर्शित करते हैं। तीस से अधिक जंगली कुत्ते प्रजातियों के अलावा, वर्तमान में कम से कम तीन सौ और उनतीस कुत्तों की नस्लें अस्तित्व में हैं।
इनकी ऊंचाई छह इंच से लेकर छह फीट तक होती है। सबसे छोटे कुत्ते वयस्कों के रूप में एक छोटे मग में आ सकते है,जबकि सबसे बड़े कुत्ते का साइज़ काफी बड़ा और वजन सैकड़ों पाउंड है। कुत्ते दुनिया के सबसे होशियार जानवरों में शुमार करते हुए सैकड़ों और आदेश सीख सकते हैं।
how how to draw a dog
बैठे हुए कुत्ते को कैसे ड्रा करे बैठे हुए कुत्ते को सिंपल तरीके से ड्रा करने के लिए नीचे बहुत ही आसान तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताया गया है इन तरीको को अपना कर कोई भी एक बैठे हुए डॉग को बना सकता है।
स्टेप 1
how how to draw a dog
how to draw a dog sitting
1 सबसे पहले एक ड्राइंग पेपर ले और पेंसिल से दिए गए ड्राइंग को देखते हुए डॉट बनाये इन डॉट्स को प्रॉपर रूप से बनाने का प्रयास करे।इस तरीके से यदि कोई गलती हो जाये तो केवल डॉट्स को ही मिटाना होगा इसलिए डॉट्स द्वारा बनाना काफी आसान होता है
स्टेप 2
how how to draw a dog
how to draw a dog sitting
2 दूसरे स्टेप में बनाये हुए डॉट्स को पेंसिल से एक दूसरे से मिलाये जब सभी डॉट्स मिला दिए जाये तो प्रॉपर रूप से चेक कर ले कही गलत डॉट्स तो नहीं मिला दिया गया है यदि ऐसा है तो गलत मिटा दे।स्टेप 3
how how to draw a dog
how to draw a dog sitting
3rd तीसरे स्टेप में जब सभी डॉट्स को आपस में मिला लिया गया है तो प्रॉपर तरीके से चेक कर ले जब आप को लगे की सभी डॉट्स आपस में मिल कर एक सही ड्रा को दिखा रहे है और डॉग का ड्राइंग क्लेयर तरीके से दिख रहा है तो अब स्केच से पूरे ड्राइंग को ड्रा कर ले ध्यान रहे के डॉट्स को ड्रा न करे जब स्केच पूरा हो जाये तो इरेज़र से पेंसिल की लाइनों को मिटा ले ताकि केवल स्केच की लाइन ही दिखयी दे इस प्रकट आप का एक सिटींग डॉग बन कर तैयार हो जाएगा।इस प्रकार आप केवल डॉग को ही नहीं बल्कि अन्य जानवरो और पशुओ के स्केच को भी ड्रा कर सकते है सभी के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
A sitting Dog |
ऊपर दिए गए स्केच को भी बिन्दुओ की सहायता से बनाने का प्रयास करे इस प्रकार बार बार बनाये जाने पर आपको स्केचिंग करने में काफी आसानी होगी और एक बार में ही स्केचिंग करने में कामयाबी मिलेगी।
दोस्तों किसी भी पेंटिंग की शुरुआत स्केचिंग से ही होती है यदि स्केचिंग और शेडिंग में महारत हासिल कर ली जाय तो पेंटिंग को भी असानी से बनाया जा सकता है।
इस शेडिंग ,स्केचिंग किसी भी आर्ट को सीखने की प्रथम सीढ़ी है मार्किट में आपको बहुत सी किताबे मिल जाएगी जो को स्केचिंग ,शेडिंग के बारे में आप लोगो को बेहतर समझ विकसित कर सकती। सबसे महत्वपूर्ण यह है की आप जितनी ज्यादा प्रेक्टिस करेंगे उतने ही ज्यादा इस फिल्ड में समझ विकसित होगी।
How to draw a dog sitting
Reviewed by Easenex
on
मार्च 03, 2020
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
Please do not enter any spam link in the comment box.