wall putty application procedure
पुट्ठी को दीवार पर कैसे अप्लाई करे
|
First kot of Putty |
- पुट्टी लगाने से पहले ये देख ले की दीवार पर सीमेंट अच्छे से किया हो।
- दीवार पर किसी प्रकार का तेल या फंगल न लगा हो।
- सबसे पहले दीवार पर पहले से लगा हुआ पेंट खरोच कर साफ कर ले इस के लिए लोहे के वायर वाले ब्रश का प्रयोग कर सकते है या किसी अच्छे सैंडपेपर के रगड़ कर साफ कर सकते है।
- इसके बाद दीवार को गिला करे और थोड़ी देर तक गिला करने के बाद सूखने के लिए छोड़ दे ध्यान रहे दीवार पूरीतरह से न सुख जाय।
- अब पुट्टी और पानी को किसी चौड़े बर्तन में लेकर 5 से 10 मिनट तक मिस करे ,मिक्स करते समय इस बात का ध्यान रखे की इसमें किसी प्रकार की गांठ न बने।
- पुट्ठी में पानी पुट्ठी के पैकेट में दिए गए निर्देशानुसार लगाए या 2 :1 के अनुपात में मिलाए यानि दो भाग पुट्ठी और एक भाग पानी।
पुट्ठी को दीवार पर अप्लाई करने के निर्देश
- पुट्ठी को दीवार पर एप्लाई काने से पहले दीवार पर दीवार का प्राइमर लगा ले और इसे एक रात या पांच या छ घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दे।
- अब पुट्ठी का पहला कोट लम्बाई में लगाए यानि निचे से ऊपर की ओर लगाए इसके लिए पुट्ठी के ब्लेड का प्रयोग करे अब इसे सूखने दे और पूरी तरह सूखने के बाद इसे सैंडपेपर या रेगमाल से बराबर करे यानि जहाँ भी उबड़ खाबड़ सतह हो रेगमाल से रगड़ कर बराबर कर ले।
- अब इस पर दूसरा कोट लगाए और दीवार पर पुट्ठी पूरी तरह से अप्लाई करे के बाद इसे पांच से छे घंटे सूखने दे अब दोबारसे इसे जीरो नंबर के सैंडपेपर से रगड़ कर बराबर कर ले।
- अब दीवार को किसी साफ कपड़े से साफ कर ले।
- अब आपकी दीवार पेंट करने के लिए तैयार है
कुछ जरुरी निर्देश
- अच्छे ब्रांड की पुट्ठी का प्रयोग करे।
- पुट्ठी को एक बार मिक्स करे के बाद दो घंटे में ही प्रयोग कर ले कयोकि पुट्ठी अधिक समय होने पर ख़राब हो जाती है या इसमें गांठ पड़ जाती है।
- पुट्ठी में पानी मिलाने के लिए साफ पानी का प्रयोग करे.
- पुट्ठी का सुखना किसी जगह के वातावरण पर निर्भर करता है यदि गर्मी है तो पुट्ठी जल्दी सूख जाती है और यदि ठण्ड है तो पुट्ठी को सूखने में समय लगता है, इसलिए पुट्ठी लगते समय इस बता का ध्यान रखे। की पुट्ठी लगाने की जगह का तापमान क्या है।
- पुट्ठी को मिक्स करे से पहले अपने हात में रबर के ग्लोब्स पहन ले ताकि हाथो को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे।
|
Wall after putty applies |
divar par Painting,wall putty application procedure
Reviewed by
Easenex
on
जुलाई 04, 2019
Rating:
5
कोई टिप्पणी नहीं:
Please do not enter any spam link in the comment box.